top of page

अंजुमन-ए-इस्लाम ट्रस्ट, संगमनेर स्थापना

       सरकारी स्तर पर अंजुमन-ए-इस्लाम ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन २७ जून १९५३ मे मा. धर्मदाय आयुक्त पुणे मे हुआ और उसका रजिस्ट्रेशन न. B-82 (P.D.) है. सन १९५३ से आज तक जितने भी विश्वस्त ने काम किया उनके नाम इस तरह है शेख राजमोहम्मद दाउद, शेख खुतबुद्दिन यासीन जमादार, शेख हसन अब्दुल चौधरी, सय्यद अहमद कासम, साहेबखान दाउदखान, दादामिया बालम गवंडी, अजीज कंकर जागीरदार, शेख अब्दुल रहेमान करीमभाई, हैदरखान हाजी हसनखान, रशिदखान हमीदखान पठाण, शेख मोहम्मद उमर खुदाबक्ष, शेख उमर बुढन बागवान, शेख गनी हाजी, अब्दुल्लाह हसन चौधरी, शेख नजीर ताजमोहम्मद, शेख अलीअकबर मोगल, शेख जमील अहमद फतेहमोहम्मद, अय्युबखान हुसेनखान पठाण, हैदरखान रशिदखान पठाण, बनेखान पापाखान पठाण, शौकतखान मोहम्मदखान पठाण, शेख एजाज शमशुद्दीन इस तरह है.

bottom of page